नरसिंहपुर / कड़ाके की सर्दी में बिना कपड़ों के जंजीर से बंधा था युवक, भाई ने कहा- ये तो पागल है

नरसिंहपुर / कड़ाके की सर्दी में बिना कपड़ों के जंजीर से बंधा था युवक, भाई ने कहा- ये तो पागल है




 




जिले के ग्राम पिपरिया बरोदिया में एक युवक 10-12 वर्ष से एक कोठरी में जंजीर से बंधा नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। ठंड, बारिश या गर्मी हो, यह 24 घंटे इस कोठरी मे बंद रहता है। यहां तक की नित्यक्रिया भी इसी स्थान पर करता है। इसे किसी और ने नहीं, बल्कि परिवार के लोगों ने ही बांधकर रखा है। जिस जगह युवक को बांधकर रखा गया है वहां इतनी गंदगी है कि देखने वाले की भी रूह कांप जाए कि यहां कोई इंसान रहता है। 



बुधवार लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो कुछ लोग इस युवक को देखने पहुंचे। युवक एक छोटी सी कोठारी में कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के बैठा था। खुली कोठरी में चारों और मल पड़ा था। कपड़े के नाम पर युवक सिर्फ एक बनियान पहने था। पहले उसे गमछा पहनाया गया। लोगों ने फिर उससे बात करने की कोशिश कि लेकिन वो बोला कुछ नहीं। युवक के बड़े भाई दिनेश का कहना है कि उसका छोटा भाई बृजेश 10वीं तक पड़ा है और मानसिक रोगी है। कई जगह इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। यह कभी-कभी इतना खतरनाक हो जाता है कि जंजीर को भी तोड़ देता है और जान लेने पर उतारू हो जाता है। गांव में किसी को नुकसान न पहुंचाए इसलिए 24 घंटे बांध कर रखना पड़ता है। हम यहीं खाना-पीना सब देते हैं और यहीं नित्य क्रिया की व्यवस्था की गई है। गर हम इसे कपड़े पहनाते हैं तो कपड़े फाड़ कर फेंक देता है।


अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि युवक के इस हालात में रहने की जानकारी उन्हें मिली है। हम कार्रवाई कर रहे हैं। पहले एसडीएम को अधिकार थे। वर्तमान में माननीय सिविल न्यायालय को हैं। इसमें पुलिस को सूचना से पुलिस न्यायालय में सूचना देती है उसके आधार पर मेडिकल में डॉक्टर परीक्षण करते हैं कि वह मानसिक रोगी है कि नहीं। न्यायालय समझती है तो  मनोरोगी संस्थान भेजा जाता है। फिलहाल यह प्राथमिक तौर पर मानसिक रोगी लग रहा है यदि ऐसा है तो संबंधित थाना मैसेज कर दिया जाएगा उसके इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी।